जौनपुर में बस व कार में टक्कर के बाद लगी आग, तीन जख्मी
आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर शनिवार को सुबह चन्दवक थानाक्षेत्र के रामगढ़ बलुआ गांव के पास रोडवेज की अनुबंधित बस व कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे बस खंदक में चली गयी और कार खड्ढे में पलट गई। जैसे ही यात्री वाहन से निकले उसमें आग लग गई। देखते ही देखते दोनों वाहन आग के शोले बन गए। सैकड़ों की भीड़ जुट गयी। पुलिस व फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। कार में सवार चालक समेत तीन लोग हादसे में जख्मी हो गए। तीनों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया।
अनुबंधित बस कैण्ट वाराणसी से सवारी लेकर आजमगढ़ जा रही थी। इसमें कुल तीन दर्जन यात्री सवार थे। दूसरी दिशा से आजमगढ़ से कार वाराणसी की ओर आ रही थी। कार में सवार तीन यात्री चालक दीपक यादव 22 वर्ष, हरेंद्र यादव (32), अटल यादव (38) निवासी मुजफ्फरपुर जिला आजमगढ़ दवा के लिए बीएचयू जा रहे थे।
सुबह सात बजे दोनों वाहन रामगढ़ गांव के पास पहुंचे तो आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी। घटना के बड़ी संख्या में लोग मौके पहुंच गये। एम्बुलेंस को फोन करते हुए कार में सवार तीनों घायलों को बाहर निकाला और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बीरीबारी भर्ती कराया। बाद में सभी को इलाज के लिए बीएचयू भेजा गया। जबकि बस में सवार लोग अपने से निकल गये। कुछ देर के बाद उसमें आग लग गयी।
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी राम भजन यादव, थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह और फायर ब्रिगेड की गाडि़यां मौके पर पहुंच गई थी। कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। छह माह पूर्व इसी जगह एक प्राइवेट बस असंतुलित होकर गहरी खाई में पलट गई और जल कर राख हो गयी। लाखों का सामान जल गया। घटना के पीछे सड़क का जर्जर होने बताया जा रहा है।